कांग्रेस पार्टी ने नियुक्त किए शिक्षक और चिकित्सा प्रकोष्ठ के चेयरमैन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय राय ने प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डे की संस्तुति पर शिक्षक प्रकोष्ठ का चेयरमैन डॉ० अमित कुमार राय तथा चिकित्सा प्रकोष्ठ का चेयरमैन डा० आजाद बेग को नियुक्त किया है।

डॉ० अमित कुमार राय शिया पीजी कॉलेज लखनऊ में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं तथा शिक्षक राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। शिक्षकों के मुद्दों पर मुखर रह कर आंदोलनों में भागीदार रहे हैं। मथुरा निवासी डा० आजाद बेग छात्र राजनीति से ही सक्रिय हैं। सामाजिक क्षेत्र में इनका एक लंबा अनुभव है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दोनों चेयरमैन को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक और चिकित्सक समाज को दिशा दिखाते हैं। इनको पार्टी से जोड़ कर साम्प्रदायिक शक्तियों से लड़ने में पार्टी को मजबूती मिलेगी। जल्द से जल्द अपने प्रकोष्ठ का गठन करके शिक्षकों और चिकित्सकों के मुद्दे पर संघर्ष करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें