भास्कर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है। जिले की स्वजातीय महिला ने राकेश राठौर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इसके साथ ही महिला ने पुलिस को कांग्रेस सांसद के खिलाफ साक्ष्य भी सौंपे। थाना पुलिस ने सांसद के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित महिला ने 15 जनवरी को एसपी से मिलकर मामले की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पिछले चार सालों से उसका शारीरिक शोषण कर रहे थे। शिकायत न करने की धमकी भी दे रहे थे।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ अपराध संख्या 16/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सांसद का मोबाइल बंद आ रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।