
- मोदी जी जब आप उस दौरान विदेश से लौटे थे तो आपको बिहार नहीं …पहलगाम जाना चाहिए था, हमलावरों को सरकार क्यों नहीं पकड़ पाई
नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के दौरान आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी बात रखी। उसके बाद विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अपनी बात रखी और सरकार से सवाल किया। गौरव गोगोई ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा का मुख्य उद्देश्य ये है कि सच्चाई खुलकर सामने आए, सच्चाई इस ऑपरेशन, पहलगाम हमले को लेकर, विदेश नीति को लेकर सामने आनी चाहिए।
गौरव गोगोई ने कहा कि राजनाथ सिंह ने सब बात रखी सेना के पराक्रम को लेकर बुहत कुछ कहा, लेकिन ये नहीं बताया कि आतंकी कैसे आए। हम देशहित में ये सवाल करते रहेंगे। हम जानना चाहते हैं कि वो आतंकी आखिर आए कैसे? गौरव गोगोई ने कहा कि उन आतंकियों का मकसद था कि देश में संप्रदायिक माहौल बिगाड़ना। मुझे दुख है आज राजनाथ जी ने सैनिकों की बात तो की लेकिन हमारे देश की जनता की बात नहीं की। पहलगाम में जिसतरह से घाटी के लोगों ने मदद की वो सबने देखा। देशभर के पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को धन्यवाद दिया ये भी देश ने देखा।
गौरव गोगई ने संसद में कहा कि पहलगाम हमले दौरान राहुल गांधी ने साफ कहा कि इस घड़ी में हम सरकार के साथ हैं। देश जानना चाहता है जिनके अपने उस हमले में मारे गए उनके हमलावरों को सरकार क्यों नहीं पकड़ पाई। उन आतंकियों को किसी ने पनह दी, किसी ने उनकी मदद की लेकिन 100 दिन बाद भी सरकार के पास जवाब नहीं है। गौरव गोगोई ने कहा कि सरकार के पास अत्याधुनिक सुविधाएं हैं लेकिन फिर भी सरकार कुछ नहीं कर पाई। उस हमले के बाद एक घंटे तक उनके पास ना एंबुलेंस पहुंच पाई ना सेना के जवान, क्योंकि वो सब पैदल चलकर आ रहे थे। डर का माहौल ऐसा था कि उस दौरान फौजी को देखकर लोग दहशत में आ गए थे। राजनाथ सिंह को इस पर एक शब्द तो कहना चाहिए था।
गौरव गोगोई ने कहा कि इस सरकार में अहंकार आ गया है। हम सवाल उठाएंगे कि मोदी जी जब आप उस दौरान विदेश से लौटे थे तो आपको बिहार नहीं बल्कि पहलगाम जाना चाहिए था। पहलगाम में कोई गया तो राहुल गांधी गए। उन लोगों के लिए जो इस हमले में मारे गए उनकी शहादत की मांग जो कर रहा है वो राहुल गांधी हैं।
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि राजनाथ जी जो भाषण दे रहे थे वो किस समय को उजागर कर रहे थे। घर में घुसकर मारने की बात ये सरकार हर हमले के बाद करता है, पहले पुलवामा को लेकर कही थी अब पहलगाम को लेकर कह रही है। और ये बयान अभी भी जारी है। हमारा मकसद पीओके पर कब्जा करने का होना चाहिए, लेकिन ये सरकार कुछ और ही कह रही है। इस सरकार के दौरान ऊरी, पुलवामा औऱ अब पहलगाम जैसे आतंकी हमले हुए।
गौरव गोगई ने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान अगर एक भी राफेल गिरे तो वो बड़ी बात है क्योंकि देश के पास सिर्फ 35 राफेल ही है। हमे ये बताया गया है कि हमारे पास सबसे अच्छे लड़ाकू विमान है। अगर ऐसा है तो सीडीएस को क्यों कहना पड़ा की हमारे लड़ाकू विमानों ने पहले गलती की थी, फिर दूर से हमले की योजना बनाई। गोगोई ने कहा कि पहले 21 टारगेट थे लेकिन वो घटकर 9 टारगेट हो गए, आखिर क्यों?
सीजफायर किसके कहने पर हुआ ?
सीजफायर को लेकर गौरव गोगोई ने कहा कि हम तो युद्ध के लिए तैयार थे, लेकिन ये सीजफायर क्यों हुआ, किसके आगे आप झुके मोदी जी ये देश को बताना होगा। गोगोई ने कहा कि ट्रंप ने 26 बार कहा कि मैंने मध्यस्था की, वो कहते हैं कि 5-6 जेट इस ऑपरेशन के दौरान गिर, मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि कि कितने जेट गिरे?
गौरव ने कहा कि ब्राजील के डॉक्यूमेंट पर जम्मू-कश्मीर हमले की निंदा पर पीएम खुश हैं पाकिस्तान पर क्यों निंदा नहीं की गई, सरकार आईएमएफ द्वारा पाक को दिए गए फंड पर क्या कहेगी? मोदी सरकार से कहना चाहते हैं कि आप डरें मत, उस दिन भी विपक्ष आपके साथ था आज भी हैं, आप हमें अपना दुश्मन ना समझे, हम अपने देश के पक्ष में बोल रहे हैं लेकिन कृपा आप हमें सच्चाई बताइये। जितनी बार आप झूठ बोलेंगे हम पूछते जाएंगे कि आपने किया क्या है?
ये भी पढ़ें:
श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के तीन दोषी आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
https://bhaskardigital.com/operation-mahadev-in-srinagar-three-terrorists-guilty-of-pahalgam-attack-killed-armys-search-operation-continues/
दिल्ली : विरासत को नई पहचान, जनता के लिए खोला गया ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब
https://bhaskardigital.com/delhi-new-identity-to-heritage-historic/