कांग्रेस ने युवा नेता जियाउर्रहमान को बनाया बुलंदशहर का जिला अध्यक्ष

बुलंदशहर। जिले में कांग्रेस ने जिलाअध्यक्ष बुलंदशहर की कमान कांग्रेस के युवा नेता जियाउर्रहमान के हाथों में दी है। कांग्रेस बुलंदशहर का जिला अध्यक्ष युवा नेता को बनाए जाने से कांग्रेसियों में उत्साह है।

बता दें कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के समस्त 75 जिलों में जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है जिसमें बुलंदशहर में जियाउर्रहमान को कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। आपको बता दें जियाउर्रहमान कांग्रेस के टिकट पर बुलंदशहर की शिकारपुर विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं।

युवा नेता जियाउर्रहमान को जिला अध्यक्ष बनने से कांग्रेसियों में उत्साह है और उन्हें उम्मीद है जियाउर्रहमान के बुलंदशहर कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनने से जिले में कांग्रेस की टीम मजबूती के साथ खड़ी होगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जियाउर्रहमान के नेतृत्व में जिले में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष जियाउर्रहमान को कांग्रेस नेताओं ने फोन पर शुभकामनाएं भी दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई