कांग्रेस के अजय माकन बोले- 5 साल में बीजेपी के खाते में तीन गुना बढ़ी रकम, 2019 में 3062 करोड़ थे, 2024 में बढ़कर 10162 करोड़ हुई रकम

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अजय माकन ने सदन में कहा कि 2019 में बीजेपी के खाते में 3062 करोड़ बैलेंस था। उसके बाद 2024 में बीजेपी के खाते में 30562 से बढ़कर ये रकम 10162 करोड़ रुपये हो गई।

राज्यसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद अजय माकन ने कहा ये कहा जाता है कि भारत लोकतंत्र की जननी है, लेकिन जो तथ्य मैं रखूंगा वो चीख चीख कर ये कह रहे है कि ये जीवित नहीं है।

अजय माकन ने कहा कि पिछले कई चुनाव के बाद मैं अपना हिसाब किताब पार्टी को देता हूं, जैसे चुनाव में कितना पैसा खर्च हुआ ऐसे ही जो जानकारी सोशल मीडिया में है उससे मैं दूसरी पार्टी का भी हिसाब किताब देखता हूं। माकन ने कहा कि मैं कुछ आंकड़े देना चाहता हूं उससे सब हैरान हो जाएंगे। हर चुनाव में ये बताना होता है कि कितना पैसा खर्च हुआ और खाते में कितना है।

अजय माकन ने कहा कि 2004 के बाद बीजेपी के खाते में 88 करोड़ रुपये थे, कांग्रेस के खाते में 38 करोड़ थे, बीजेपी से हमारे खाते में दो गुना थे। क्योंकि हामारी सरकार आई तो ज्यादा पैसा भी आया। वहीं 2009 बीजेपी के खाते में 150 करोड़, कांग्रेस के खाते में 221 करोड़ रहे। ये 60-40 का रेश्यो था।
उसके बाद 5 साल बीजेपी सत्ता में आती है तो कांग्रेस के खाते में 295 करोड़ रुपये आए, वहीं 2019 में बीजेपी के खाते में 3062 करोड़ बैलेंस हुआ। यानी कांग्रेस से 11 गुना अधिक। जो रेश्यो 60-40 का था वो अब 92-8 का हो गया। उसके बाद 2024 में बीजेपी के खाते में 30562 से बढ़कर ये रकम 10162 करोड़ रुपये और कांग्रेस 133 करोड़ रुपये यानी कांग्रेस से 75 गुना ज्यादा पैसा बीजेपी के खाते में है, 99-1 का रेश्यो है।

अजय माकन ने कहा कि ऐसे में किस तरह से लोकतंत्र जिंदा होगा ये हमें समझ नहीं आता है। माकन ने आगे कहा कि 2024 के चुनाव से पहले 16 मार्च को चुनाव की घोषणा हुई उस दौरान कांग्रेस के खाते सील हो जाते हैं, ईसी को खत लिखते हैं लेकिन जवाब नहीं आता। 210 करोड़ का नोटिस इनकम टैक्स से आता है। उसके बाद 135 करोड़ रुपये इनकम टैक्स हमारे खाते से पैसा निकाल लेता है और फिर 23 मार्च को हमारे खाते खुलते हैं, ऐसे में कैसे कोई चुनाव की तैयारी करता।

यह भी पढ़े : ‘ये बंगाल है यूपी नहीं..’ ममता बनर्जी बोलीं- ‘ब्रिगेड में गुंडागर्दी करने वालों को गिरफ्तार करवाई हूं’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें