कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक आज

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक आज शाम 4 बजे दिल्ली में होगी इस बैठक में हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीटों पर उम्मीदवार तय किए जाएंगे. माना जा रहा है कि इससे पहले हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पैनल में एक-एक नाम पर सहमति बन चुकी है. वहीं पंजाब में भी कुछ सीटों पर छोड़कर बाकि सभी पर उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बन गई है.

हरियाणा और दिल्ली में 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है। नामांकन 29 अप्रैल से दाखिल किए जाएंगे। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में सीईसी की बैठकों में कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप