कांग्रेस ने स्नातक शिक्षक विधान परिषद की 11 सीटों पर शुरू की तैयारियां, जिम्मेदारियां बांटी

Lucknow : उप्र में नवंबर 2026 में होने वाले स्नातक शिक्षक विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव हेतु कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लखनऊ में आज स्नातक शिक्षक विधान परिषद चुनाव की तैयारी सफलतापूर्वक सम्पादित करने के लिए ‘कनेक्ट सेंटर’ स्थापित किया गया।

जिसका उद्घाटन आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी अविनाश पाण्डेय एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, पूर्व मंत्री द्वारा किया गया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी को कनेक्ट सेंटर का प्रभारी एवं अनामिका यादव एवं सिद्धि श्री को सह-प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के कोऑर्डिनेटर डॉ. अमित कुमार राय को शिक्षक विधान परिषद चुनाव एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के को-कोऑर्डिनेटर प्रो. श्रवण कुमार गुप्ता को स्नातक विधान परिषद चुनाव के नोडल पर्सन के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है तथा जैनब हैदर को कनेक्ट सेंटर के तकनीकी इन्चार्ज के रूप में उत्तरदायित्व सौंपा गया है।

कनेक्ट सेंटर का उद्घाटन करने के पश्चात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने कहा कि आगामी स्नातक/शिक्षक विधान परिषद की सभी 11 सीटों पर होने वाले चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कनेक्ट सेंटर की स्थापना की गई है। जिसके माध्यम से प्रत्येक सीटों से प्रदेश मुख्यालय का सीधा संपर्क रहेगा। चुनाव से सम्बन्धित समस्त प्रक्रिया, वोटर फार्म भरवाकर अधिक से अधिक मतदाताओं को कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करवाकर प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जायेगा।

अविनाश पाण्डेय ने बताया कि पार्टी की ओर से 1 लाख 50 हजार फार्म स्नातक सीट हेतु एवं 75 हजार फार्म शिक्षक सीट हेतु भरवाने का लक्ष्य प्रथम चरण में निर्धारित किया गया है।
उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि स्नातक/शिक्षक की सभी सीटों पर बेहतर उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया आरंभ हो गई है।

प्रत्येक जिला/शहर अध्यक्ष को इस चुनाव के लिए जिम्मेदारी सौंप दी गई है। प्रत्येक स्नातक/शिक्षक सीट हेतु एक प्रभारी एवं दो सह-प्रभारी की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बुद्धिजीवियों का चुनाव है इसलिए सभी प्रबुद्ध लोगों से अपेक्षा है कि वोटर बनकर इस चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बने जिससे कि योग्य उम्मीदवारों का चुनाव किया जा सके और प्रदेश को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाया जा सके।

ये भी पढ़े : रजत बेदी का फूटा गुस्सा, बॉलीवुड को बताया संवेदनहीन और स्वार्थी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, 400 सफाई कर्मियों का करेंगे सम्मान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें