
देहरादून : गैरसैंण को लेकर हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने इसे राज्य सरकार की नाकामी बताया है। पार्टी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि चीफ जस्टिस की फटकार केवल विपक्ष के लिए नहीं, बल्कि सरकार की निष्क्रियता पर भी सीधी टिप्पणी है। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार के दौरान टेंट में भी विधानसभा सत्र आयोजित किए गए थे और आज गैरसैंण में जो ढांचा खड़ा है, वह कांग्रेस की ही देन है।
धस्माना ने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने दो कार्यकालों में गैरसैंण को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की। उन्होंने मांग की कि गैरसैंण में कम से कम एक महीने का सत्र अनिवार्य किया जाए। साथ ही दोहराया कि 2027 में सत्ता में आने पर कांग्रेस गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करेगी।