
बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अब माता-पिता बन गए हैं. दोनों सितारों ने शुक्रवार को अपने पहले बच्चे के जन्म की खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की. इस कपल के घर बेटे का जन्म हुआ है, और इस खबर ने सोशल मीडिया पर खुशी का माहौल बना दिया. बॉलीवुड इस स्टार कपल ने अपने पहले बच्चे एक बेटे का स्वागत किया है. दोनों कलाकारों ने शुक्रवार को एक जॉइंट पोस्ट जारी कर फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की.
उनकी पोस्ट पर लिखा, ‘हमारी खुशियों की सौगात आ गई है. अपार कृतज्ञता के साथ, हम अपने नन्हे मेहमान का स्वागत करते हैं…7 नवंबर, 2025। — कैटरीना और विक्की.’ विक्की कौशल ने पोस्ट के कैप्शन में केवल एक शब्द लिखा, ‘धन्य’ और साथ में रेड हार्ट की इमोजी बनाई. यह छोटा लेकिन भावनाओं से भरा मैसेज फैंस को खूब पसंद आया. कुछ ही मिनटों में यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया.
बॉलीवुड सितारों की शुभकामनाएं
बच्चे के जन्म के बाद कई सेलेब्रिटीज ने इस जोड़े को शुभकामनाएं दीं. एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ओएमजीजीजी! बधाई हो आप दोनों… बहुत खुश हूं. वहीं सिंगर नीति मोहन ने लिखा, ‘ओएमजी!!!! वधायां.’ सोशल मीडिया पर फैंस भी इस जोड़ी को ‘बेस्ट पेरेंट्स’ कहकर शुभकामनाएं दे रहे हैं.
प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट
इस साल सितंबर 2025 में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी. उस वक्त दोनों इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वे मुस्कुराते हुए एक-दूसरे के साथ खड़े थे. तस्वीर में कैटरीना अपने बेबी बंप को सहलाती दिख रही थीं, जबकि विक्की बेहद प्यार से उनके पेट पर हाथ रखे नजर आ रहे थे. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘खुशी और कृतज्ञता से भरे दिलों के साथ अपने जीवन के सबसे खूबसूरत चैप्टर की शुरुआत करने जा रहे हैं.’ यह पोस्ट जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार हो गई थी.
प्राइवेसी भंग होने पर मचा था विवाद
हालांकि, कुछ ही दिनों बाद कैटरीना कैफ एक विवाद का हिस्सा बन गईं, जब उनकी प्रेगनेंसी की कुछ प्राइवेट तस्वीरें मीडिया में लीक हो गईं. ये तस्वीरें उस समय ली गई थी जब वे अपने मुंबई के घर की बालकनी में खड़ी थी. मीडिया हाउस ने बिना अनुमति के दूर से ली गई इन तस्वीरों को पब्लिश किया, जिससे इंटरनेट पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. फैंस ने न केवल इस कदम की आलोचना की, बल्कि संबंधित मीडिया पोर्टल के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की. लोगों का कहना था कि किसी महिला की पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें उसकी सहमति के बिना पब्लिश करना उसकी निजता का उल्लंघन है.
View this post on Instagram















