India-Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के लिए सीजफायर पर सहमति बन गई है. दोनों के बीच का विवाद पहलगाम हमले के बदले भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद शुरू हुआ था. खुद की गलती होने पर भी पाकिस्तान सरकार ने आतंकवादियों का सपोर्ट किया और भारत पर हमले की असफल कोशिश की. इस बीच पाक ने अपनी एक पुरानी गलती भी मान ली है.
पाकिस्तानी सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खूब झूठ बोला और अपना बखान करते-करते गलती से ही सही अपने गुनाह को कबूल कर लिया. सेना के बड़े अधिकारी ने कैमरे के सामने माना कि पुलवामा आतंकी हमला उसने किया था. इससे पहले वह लगातार इस बात से नकारता रहा है, लेकिन अब सच दुनिया के सामने आ ही गया.
Pakistan has finally accepted that it was behind the Pulwama attack!
Listen to this statement of the spokesperson of Pakistan Air Force,
It has itself accepted everything clearly.#PakistanTerroristcountry pic.twitter.com/F5E2ynEAkC
— Palnati Raghu 🇮🇳 (@raghu_palnati) May 10, 2025
पाकिस्तानी सेना ने कबूली गलती
पाकिस्तानी सेना के अधिकारी ने कहा कि हमले ही पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम दिया था. यह घटना 2019 के पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तानी ने पहली बार इस गलती को माना है. शुक्रवार को एयरफोर्स के प्रवक्ता एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद ने पीसी में कहा, हमने पुलवामा में अपनी टैक्निकल ब्रिलिएंस से उन्हें समझाने की कोशिश की थी. इस दौरान DG ISPR लेफ्टनिंग जनरल अहमद शरीफ चौधरी और नौसेना प्रवक्ता भी उपस्थित थे.
कोई समझौता नहीं होगा?
औरंगजेब ने कहा, अगर पाकिस्तान की सीमा पर जमीन, लोग खतरे में हो तो कोई समझौता नहीं होगा. बता दें कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों को शहीद कर दिया था. भारत ने इसे पाकिस्तान की गलती बताया था, लेकिन वह हमेशा इनकार करता रहा, अब वर्षों बाद सच कबूल किया है. इस हमले का बदला लेने के लिए भारत ने बालाकोट पर एयरस्ट्राइक की और जैश-ए-मोहम्मद के बड़े ठिकानों को नष्ट किया था.
पहलगाम में आतंकी हमला
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ. इस दौरान अपनी फैमिली और न्यू वेड कपल हनीमून पर गए थे, उन पर फायरिंग की गई. आतंकवादियों ने हिंदू को निशाना बनाया और 26 लोगों की जान चली गई. इनमें ज्यादातर टूरिस्ट शामिल थे. इस घटना के 15 दिन बाद भारत ने POK स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. फिर दोनों देशों के बीच तनाव शुरू हो गया था.