
Amethi : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिसमें एक महिला ने मौलाना को हंटर से पीटते हुए वीडियो बना लिया है। यह वीडियो मंगलवार को सामने आया है और इसमें महिला कथित तौर पर अपनी बेटी के साथ हुई गलत हरकत का आरोप लगाते हुए मौलाना पर हमला कर रही है।
इस वीडियो में महिला मौलाना को ताबड़तोड़ हंटर से मारते हुए देखी जा सकती है, जबकि मौलाना हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रहा है।
वीडियो में महिला कह रही है कि पिछले पांच महीने से वह अपना जीना हराम किए हुए है। उसने आरोप लगाया कि मौलाना ने उसकी 15 वर्षीय बेटी के मुंह में कपड़ा ठूंसकर रेप किया है। महिला ने यह भी कहा कि उसने मौलाना की पूरी कुंडली निकाल ली है और उसके पास सबूत हैं। महिला ने धमकी दी कि यदि मौलाना ने अपना जुर्म स्वीकार नहीं किया, तो वह उसे मार डालेगी।
वहीं, मौलाना रोते हुए कह रहा है कि वह निर्दोष है और उसे बिना गलती के मार रहे हैं। वह कह रहा है, “अम्मा, हमका मार डारी। हमार कोई कसूर नहीं।” वीडियो में पीछे से एक अन्य महिला मोबाइल से वीडियो बनाते हुए पूछ रही है कि यदि वह गलत नहीं है, तो इतनी रात में इनको यहां आने की क्या जरूरत थी।
यह वीडियो राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने एक शिकायत पत्र भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने अमेठी के जामो थाना क्षेत्र का जिक्र किया है।
शिकायत में बताया गया है कि आरोपी मौलाना हसीब बहमरपुर ग्राम पंचायत के एक मदरसे में शिक्षक है, जहां उसने 15 वर्षीय किशोरी का मुंह में कपड़ा ठूंसकर रेप किया है। यह भी बताया गया है कि, इससे पहले भी उस मौलाना के खिलाफ कुड़वार थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है।
सर्वेश कुमार सिंह ने दावा किया है कि मौलाना गौरा गांव का रहने वाला है और जिस महिला ने पिटाई की है, वह जामो कस्बे में दुकान चलाती है। उन्होंने मांग की है कि जिले के सभी मदरसों और शिक्षकों की चरित्र और आचरण की जांच की जाए, साथ ही दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो।
पुलिस की ओर से बताया गया है कि लोकेशन और महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जामो थाना प्रभारी विनोद सिंह ने कहा कि महिला की पहचान के लिए सिपाही लगे हुए हैं। कुछ महिलाएं चूड़ी बेचती हैं, जिनमें से एक का चेहरा वीडियो में दिख रही महिला से मिल रहा है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस ने यह भी कहा है कि मौलाना का नाम अभी स्पष्ट नहीं है और उसकी फोटो कई मौलानाओं को देकर पता किया जा रहा है। मामले की जांच चल रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : सदन में भड़क गए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, गुस्से में बोले- ‘आइंदा फोटो खींचा तो…’












