आबकारी विभाग की सख्ती, हाथरस में मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण

Hathras : हाथरस में आबकारी विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त के निर्देश एवं जिलाधिकारी हाथरस के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत सख्त अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के लाडपुर, बेरगांव और भिलोखारी स्थित मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान टीम ने दुकानों का स्टॉक का मिलान किया, टेस्ट परचेसिंग की प्रक्रिया की और सीसीटीवी कैमरों की उचित व्यवस्था व कार्यशीलता की जांच की। साथ ही, अनुज्ञापियों को नियमों का कड़ाई से पालन करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।

इस दौरान आबकारी निरीक्षक क्षितिज कुमार अपनी टीम के साथ मौजूद रहे और निरीक्षण की आवश्यक कार्रवाई को सुनिश्चित किया। यह अभियान विभाग की ओर से अवैध शराब और अनुचित गतिविधियों को रोकने के लिए चलाया जा रहा है, ताकि प्रदेश में शराब नीति का सख्ती से पालन हो सके और अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया जा सके।

यह भी पढ़े : फतेहपुर : अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी, 12 भट्ठियां की ध्वस्त, 150 लीटर कच्ची शराब बरामद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें