अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक महेश पाठक के कार्यालय पर हुई शोक सभा
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा व माथुर चतुर्वेद परिषद के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक सभा आहूत की गई । इसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक महेश पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें अपने अध्यक्षीय भाषण में महेश पाठक द्वारा मुलायम सिंह जी के साथ अपने साथ की यादों को सुनाया और कहा कि मुलायम सिंह हमारे परिवार के सदस्य थे पर हमारे उनके पारिवारिक संबंध थे और वह बहुत ही अच्छे नेता व मित्र थे ।वह जिसे भी मित्रता मानते थे उसे पूरा निभाते थे मैं व्यक्तिगत रूप से उनके साथ सैफई गया जहां पर मैं कई दंगलो में गया और उन जैसे नेताओं की कमी पूरी कर पाना किसी भी प्रकार संभव नहीं है सभा में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी मुलायम सिंह यादव को बहुत ही अच्छा नेता बताया
सभा का संचालन करते हुए परिषद के महामंत्री एवं राकेश तिवारी एडवोकेट ने मुलायम सिंह यादव के निधन को एक ऐसी त्रति बताया जिसकी पूर्ति किसी भी प्रकार किया जाना संभव नहीं है। मुलायम सिंह यादव की पृष्ठभूमि कोई राजनीतिक परिवार से नहीं थी।उसके बावजूद स्वयं मेहनत करके अपने आप को और समाजवादी पार्टी को स्थापित किया था। नवीन नागर चतुर्वेदी गिरधारी लाल पाठक पाठक , दिनेश पाठक,संजय अल्पाइन, मुकेश स्वामी, गुड्डू महावन,कमल चतुर्वेदी ,आशीष चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी, मनोज पाठक आदि मौजूद थे ।
सभा के अंत में सभी वक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार को इस महान दुख को सहन करने की शक्ति की प्रार्थना मां यमुना जी व ठाकुर द्वारकाधीश से की ।