स्वास्थ्यकर्मियों के लिए देहरादून मेडिकल कॉलेज में बनेगा रियायती आवास, किराया सिर्फ 100 रुपये

देहरादून : राज्य के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। इसी कड़ी में उन्होंने जानकारी दी कि देहरादून मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्यकर्मियों के लिए आवासीय कमरे बनाए जा रहे हैं, जिन्हें केवल 100 रुपये के रियायती किराए पर उपलब्ध कराया जाएगा।

मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि यह व्यवस्था विशेष रूप से आठ कमरों के सेटअप के रूप में तैयार की जा रही है, जिसमें उत्तम भंडारण व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पहल स्वास्थ्यकर्मियों की सुविधा और स्थायित्व को ध्यान में रखते हुए की जा रही है, जिससे उन्हें बेहतर कार्य वातावरण मिल सके और वे अधिक प्रभावी ढंग से सेवाएं दे सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल