Jhansi के पूर्व विधायक के खिलाफ शिकायत: आय से अधिक संपत्ति मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग

Jhansi: राज्य की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मचाते हुए आस आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने झांसी के पूर्व समाजवादी पार्टी विधायक के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।

अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र में कहा है कि वर्ष 2021 में पूर्व विधायक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की खुली जांच शुरू की गई थी। जांच में उनकी कुल आय ₹14.3 करोड़ और संपत्ति ₹37.3 करोड़ पाई गई। इस प्रकार ₹23 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया।

इस मामले में 30 जुलाई 2022 को थाना झांसी सेक्टर, विजिलेंस में एफआईआर संख्या दर्ज की गई थी। परंतु अमिताभ के अनुसार, बीते तीन वर्षों में विजिलेंस विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कर रहे कानपुर सेक्टर के अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं और उन पर आरोपित पक्ष के प्रति अनुचित उदारता बरतने के आरोप लग रहे हैं।

अमिताभ ठाकुर ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से इस गंभीर प्रकरण का व्यक्तिगत संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने मांग की है कि मामले की त्वरित और निष्पक्ष विवेचना करवाई जाए ताकि आम जनता का शासन और कानून व्यवस्था पर भरोसा बना रहे।

ठाकुर ने कहा, “सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति सिर्फ नारे तक सीमित न रहे, बल्कि जमीनी स्तर पर भी उसका सख्ती से पालन हो। ऐसे मामलों में अगर वर्षों तक जांच लटकी रहे और दोषियों को संरक्षण मिले, तो जनता का व्यवस्था पर से विश्वास उठ जाएगा।”

उन्होंने इस पत्र की प्रतिलिपि मुख्य सचिव एवं उत्तर प्रदेश विजिलेंस डायरेक्टर को भी आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित की है।

यह भी पढ़े :

कानपुर : पहलगाम हमले के मृतक शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलेंगे पीएम मोदी, प्रशासन की गाड़ी से एयरपोर्ट पहुंचेगा परिवार
https://bhaskardigital.com/kanpur-pm-modi-will-meet-pahalgam-victim-shubham-dwivedi-family/

पंजाब : पटाखा फैक्ट्री में धमाका, भरभराकर गिरी बिल्डिंग, 5 की मौत, 27 घायल, कुछ मजदूर अभी भी दबे
https://bhaskardigital.com/punjab-firecracker-factory-blast-building-5-dead-25-injured/

Covid-19: कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, जानिए क्या है असली चुनौती ?
https://bhaskardigital.com/covid-19-corona-again-increased-tension/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें