राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रतियोगिता एवं गोष्ठी का आयोजन – 20 प्रतिभागी पुरस्कृत

भास्कर समाचार सेवा

मैनपुरी। सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, मैनपुरी द्वारा गांव उरथान, विकासखंड बरनाहल,मैनपुरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र,ग्राम प्रधान ने कहा कि आज का दिन सरदार पटेल की याद के तौर पर मनाया जा रहा है,जिनका देश की एकता में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

जयकिशन परिहार,क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने कहा कि सरकार के द्वारा आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर पूरे देश में कार्यक्रम किये जा रहे है,सरदार पटेल के द्वारा देश को अखंडता व एकता में समाहित किया।आपने देश की आज़ादी के बाद रियासतों के एकीकरण में अहम भूमिका निभाई। वर्तमान समय में एकता दिवस की प्रासंगिकता बढ़ी है,क्योंकि हम लोग इकट्ठे होकर ही किसी समस्या का समाधान कर सकते है।

आशू यादव,ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि सरकार के द्वारा सरदार पटेल का जन्मदिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर पूरे देश में मनाया जा रहा है।

जिला समन्वयक नीरज शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि बल्लभभाई पटेल देश के पहले उपप्रधानमंत्री थे,जिन्होंने गृह मंत्री व सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार भी संभाला,उनके बारदोली आंदोलन में कुशल नेतृत्व को देखकर ही महात्मा गांधी जी ने ‘सरदार’ की उपाधि दी थी।

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह के मध्य राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें सही उत्तर देने वाले 20 विजेता प्रतिभागियों- पल्लवी,नंदिनी,शैलेन्द्र, डॉली,उत्तम कुमार,प्रिंस कुमार,पायल कुमार,विवेक कुमार,देवांश कुमार,यशवीर सिंह,रोशनी,चंदन सैनी,प्रेमचंद्र,गौरी,प्रियंका,रोशनी कुमार,दीनबंधु,राजकुमारी,राजू व रामआसरे को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर योगेंद्र,राजू,राकेश सहित गांव के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories