शाहजहांपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

शाहजहांपुर : जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया । इस मौके पर जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि संचारी रोगों (डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया, दिमागी बुखार आदि) को हराना है, ऐसे में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु घरों के आस-पास साफ-सफाई रखे, मच्छर से बचाव के लिए पूरी बाह वाली कमीज और फुल पैन्ट पहने, स्वच्छ पेयजल ही पिये, आस-पास जलजमाव न होने दें। उन्होंने कहा गमलों, क्यारियों की नियमित सफाई करें, पुराने टायर, कबाड़ में पानी का जमाव न होने दे, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, पानी की टंकी को ढक कर रखें, नालियों की सफाई रखें, हैंडपंप के पास पानी जमने ना दे, कूलर फ्रिज की ट्रे की साप्ताहिक सफाई करें। उन्होंने कहा की इस अभियान के तहत विभिन्न विभागों के समन्वय से साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, नालियों के साफ सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव, फागिंग व अन्य संबंधित गतिविधियां नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में कराई जाएगी, साथ ही साथ इस अभियान के दौरान आशा, आंगनवाड़ी घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान के बारे में जागरूक भी करेंगी। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक वहीं दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य चलेगा।
इस मौके पर नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विवेक कुमार मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई