पुणे के यवत में सांप्रदायिक तनाव: मस्जिद पर भगवा झंडा फहराने के बाद बवाल, बाइकों को लगाई गई आग

महाराष्ट्र: राज्य के पुणे जिले के दौंड तहसील के यवत गांव में सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। मस्जिद पर भगवा झंडा फहराने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते हालात बिगड़ते गए और पथराव, आगजनी की घटनाएं सामने आईं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

घटना यवत गांव की है, जहां हिंदू और मुस्लिम आबादी लगभग समान है। शुक्रवार सुबह एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी, जिससे माहौल गरमा गया। आरोपी युवक की पहचान सय्यद के रूप में हुई है और वह यवत के सहकार नगर क्षेत्र का निवासी है। इस पोस्ट के जवाब में कुछ लोगों ने दोपहर होते-होते गांव के साप्ताहिक बाजार को बंद करा दिया।

इसी दौरान कुछ युवक मस्जिद की ओर पहुंचे और वहां भगवा झंडा फहराने की कोशिश की। इसके बाद कथित तौर पर मस्जिद के बाहर तोड़फोड़ और फिर दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया।

बाइकों को किया गया आग के हवाले

तनाव के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने बाइकों में आग लगा दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए यवत पुलिस स्टेशन के निरीक्षक नारायण देशमुख ने मोर्चा संभाला और बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले सय्यद को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस का कहना है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है।

पहले भी हो चुका है तनाव

गौरतलब है कि इसी इलाके में 26 जुलाई को भी तनाव की स्थिति बनी थी। उस समय यवत के नीलकंठेश्वर मंदिर परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के कथित अपमान का मामला सामने आया था। उस घटना की आग अभी पूरी तरह ठंडी भी नहीं हुई थी कि यह नया विवाद भड़क उठा।

इस बार भी सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सहकार नगर पहुंचे और आरोपी युवक के घर में तोड़फोड़ की। हालांकि समय रहते पुलिस ने स्थिति संभाल ली, जिससे कोई बड़ी अनहोनी टल गई।

पुलिस ने कहा है कि यवत और आसपास के क्षेत्रों में फोर्स बढ़ा दी गई है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है ताकि अफवाहें न फैलें।

ये भी पढ़ें:

हिमाचल में भारी बारिश! चम्बा में सभी शिक्षण संस्थान बंद, मंडी में पशुशाला और तीन घर गिरे; चार लोग घायल
https://bhaskardigital.com/heavy-rain-in-himachal-chamba-houses-collapsed-mandi/

रेप और यौन उत्पीड़न मामले में पूर्व सांसद दोषी करार, कोर्ट में फूट-फूटकर रोए प्रज्वल रेवन्ना
https://bhaskardigital.com/former-mp-convicted-in-rape-and-sexual-harassment-case-prajwal-revanna-wept-bitterly-in-court/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल