
लुधियाना (पंजाब) : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए कमिश्नरेट पुलिस को पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे मिले हैं। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए राजस्थान के आरोपियों—दीपू और रामलाल—ने बताया कि पाकिस्तान स्थित हैंडलर जसवीर उर्फ चौधरी ड्रोन के जरिए सीमा क्षेत्र में हैंड ग्रेनेड भेज रहा था। इन ग्रेनेडों का इस्तेमाल सीमांत राज्यों के कई शहरों में बड़े हमलों के लिए किया जाना था ताकि पंजाब समेत पड़ोसी राज्यों की शांति भंग की जा सके।
पूछताछ में सामने आया कि जसवीर उर्फ चौधरी ISI और कई आतंकी संगठनों के साथ मिलकर भारत में अशांति फैलाने की योजना बना रहा था। आरोपी बिहार के अर्श के संपर्क में थे, जिसने दीपू और रामलाल को इस मॉड्यूल से जोड़ा था। दोनों को लुधियाना से हैंड ग्रेनेड लेने और आगे आदेश मिलने पर हमले के टारगेट पर पहुंचने का निर्देश दिया गया था। वे पिछले दो दिनों से हमले की तैयारी में जुटे थे।
इससे पहले लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के साथ मिलकर फिरोजपुर के शमशेर सिंह, हरियाणा के अजय और बिहार के हर्ष कुमार ओझा को गिरफ्तार किया था। इनकी गिरफ्तारी के बाद इस पूरे मॉड्यूल का बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस ने पांच आरोपियों के कब्जे से दो चीनी 86P हैंड ग्रेनेड, पांच .30 बोर पिस्टल और 40 से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए।
आरोपी अजय के पास से दो पिस्तौल मिलीं रहीं और उसके लारेंस बिश्नोई गैंग से संबंधों की भी जांच की जा रही है, क्योंकि अजय के संपर्क भगोड़े गैंगस्टर हरपाल सिंह हैरी के भाई पवन से पाए गए हैं। हैरी पर सलमान खान के घर फायरिंग कराने का आरोप है।
पुलिस का कहना है कि यह मॉड्यूल सरकारी इमारतों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर ग्रेनेड फेंककर बड़े पैमाने पर तनाव फैलाने की फिराक में था, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया।










