
अहमदाबाद/वडोदरा : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद गुजरात पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वडोदरा में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर भारतीय सेना की वीर अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी खासतौर पर मौजूद रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नल सोफिया के परिवार से मिलकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।
पूर्व विधायक सीमा मोहिले के साथ, सोफिया के माता-पिता, भाई संजय कुरैशी और जुड़वां बहन शाइना सुन्सारा भी स्वागत समारोह में शामिल हुए। शाइना ने कहा, “मैं खुद एक महिला हूं और महसूस कर सकती हूं कि पीएम मोदी ने महिलाओं को कितनी ऊंचाई दी है। सोफिया अब सिर्फ मेरी बहन नहीं, पूरे देश की बहन बन चुकी है।”
परिवार का स्नेह और गर्व
सोफिया का परिवार पहले भी ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी तिरंगा यात्रा में शामिल रहा है। हालांकि, पहले किसी राजनीतिक विवाद या बयानबाज़ी पर उन्होंने चुप्पी साधे रखी थी, लेकिन इस बार पूरे उत्साह के साथ वे प्रधानमंत्री के स्वागत में सामने आए।
ये भी पढ़े – फतेहपुर में अवैध खनन पर गरमाई सियासत, अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना
पुणे से वडोदरा तक का सफर
कर्नल सोफिया कुरैशी का जन्म पुणे में हुआ था, लेकिन वर्तमान में उनका परिवार वडोदरा में निवास करता है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ भारत की वीरता और नारीशक्ति की कहानी दुनिया के सामने रखी थी।















