
New Delhi : आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी थामा बॉक्स ऑफिस पर अपनी मौजूदगी बनाए रखने की जद्दोजहद में लगी है। दर्शक फिल्म के अनोखे मिजाज को पसंद कर रहे हैं, हालांकि वीकेंड की चमक के बाद अब इसकी कमाई के ग्राफ में थोड़ी सुस्ती नजर आ रही है। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा एक दीवाने की दीवानियत उसके मुकाबले में डटी हुई है और सोमवार की परीक्षा दोनों फिल्मों के लिए किसी कड़े इम्तिहान से कम नहीं रही।
‘थामा’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
सैकनिल्क के आंकड़े बताते हैं कि रिलीज़ के 7वें दिन ‘थामा’ ने 4.25 करोड़ रुपये कमाए। यह अब तक का फिल्म का सबसे कमजोर दिन रहा। इसके पहले छठे दिन फिल्म ने 12.6 करोड़ और पांचवें दिन 13.1 करोड़ रुपये बटोरे थे। कुल मिलाकर थामा की 7 दिन की कमाई 95.55 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है। बजट के कथित 145 करोड़ के आंकड़े को पार करने के लिए फिल्म को आगे और मजबूती से कदम बढ़ाने होंगे, वरना सफर मुश्किल दिख सकता है।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की यह प्रेम कहानी भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों का वजन उठाने की कोशिश में है। सातवें दिन फिल्म का कलेक्शन 3.35 करोड़ रुपये रहा। वीकेंड पर इसने छठे दिन 7 करोड़ और पांचवें दिन 6.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 44.85 करोड़ रुपये हो गया है। बॉक्स ऑफिस की यह टक्कर अभी जारी है पर दोनों फिल्मों को आगे बढ़ने के लिए दर्शकों की और सराहना की जरूरत होगी। आने वाले दिनों में आंकड़े तय करेंगे कि इस मुकाबले में कौन टिकेगा और कौन पीछे छूट जाएगा।















