
नई दिल्ली: एक तरफ जहां भारत सरकार के सफाई सर्वेक्षण अभियान को लेकर नगर निगम द्वारा सफाई अपनाओ और बीमारी भगाओ के तहत जोन के उपायुक्त के नेतृत्व में हर वार्ड में विशेष सघन अभियान का आयोजन किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली के अनेक भागों में सफाई व्यवस्था की हालत यह है कि सड़कों पर चलना मुश्किल होता जा रहा है।
जहां-तहां फैला सड़ा-गला कूड़ा-कचरा देखकर ऐसा नहीं लगता कि यह देश की राजधानी दिल्ली है।
लोगों का आरोप है कि उन्होंने इतनी गंदगी पहले कभी नहीं देखी, जितनी गंदगी से पिछले कई महीनों से राजधानी दिल्लीवासी जूझ रहे हैं।
इस संदर्भ में पूर्व महापौर बिपिन बिहारी सिंह का कहना है कि बहुत जल्द ही सफाई से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। निगम प्रशासन इन मामलों को लेकर बेहद गंभीर है।
ये भी पढ़ें:
दिल्ली : मामूली विवाद में चाकू घोंपकर हत्या, तीन नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
https://bhaskardigital.com/delhi-murder-by-stabbing/
टेनिस प्रशंसकों को झटका: अल्कारेज ने भी टोरंटो मास्टर्स से हटने का किया ऐलान
https://bhaskardigital.com/shock-to-tennis-fans-alcaraz-also-announced/