
Coldrif Syrup Ban in MP : मध्य प्रदेश सरकार ने तमिलनाडु के बाद कोल्ड्रिफ सिरप पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस सिरप पर रोक लगाते हुए कड़ी चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। साथ ही, कंपनी के सभी प्रोडक्ट को मध्य प्रदेश में बैन कर दिया गया है।
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, “सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में है, इसलिए घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार को जांच के लिए कहा था। आज सुबह जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। रिपोर्ट के आधार पर कड़ा एक्शन लिया गया है।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई जारी थी, और अब राज्य स्तर पर भी इस मामले में जांच के लिए समितियां गठित की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
यह निर्णय ऐसे समय लिया गया है जब हाल ही में तमिलनाडु में भी कोल्ड्रिफ सिरप को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है, और वहां भी इस सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मध्य प्रदेश सरकार का यह कदम बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर एक सख्त और आवश्यक कदम माना जा रहा है। विभागीय अधिकारियों ने बताया है कि इस मामले में तेजी से जांच-पड़ताल की जा रही है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : हमास के राजी होते ही ट्रंप ने इजराइल को गाजा में कार्रवाई तुरंत रोकने को कहा















