
बस्ती : जनपद में बीते कुछ दिनों से पड़ रही भीषण ठंड और घने कोहरे ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक ठंड का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। अत्यधिक ठंड के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है, जिससे बाजार, अस्पताल, रेलवे स्टेशन और रोडवेज जैसे सार्वजनिक स्थलों पर सामान्य दिनों की तुलना में काफी सन्नाटा पसरा नजर आया।
शहर के प्रमुख स्थानों रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, सदर अस्पताल, महिला अस्पताल सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की आवाजाही में भारी कमी देखी गई। ठंड और कोहरे के कारण लोग केवल अत्यंत आवश्यक कार्यों के लिए ही घर से बाहर निकल रहे हैं।
रेलवे स्टेशन पर अलाव बना सहारा
भीषण ठंड को देखते हुए बस्ती रेलवे स्टेशन पर प्रशासन की ओर से यात्रियों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। ठंड से बचाव के लिए अलाव यात्रियों का एकमात्र सहारा बनता नजर आया। हालांकि, ठिठुरन और घने कोहरे के कारण यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है। ट्रेनों के इंतजार में बैठे यात्रियों की संख्या भी सीमित दिखाई दी।
रेलवे स्टेशन गेट नंबर-1 के पास ठेला लगाने वाले कृष्णा ने बताया कि ठंड के कारण उनकी दुकानदारी पर गहरा असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि ठंड में यात्रियों का आना-जाना काफी कम हो गया है और जो यात्री आते भी हैं, वे ठंड की वजह से दुकान पर रुकना नहीं चाहते। इससे रोज़मर्रा की कमाई बेहद कम हो गई है।

सदर अस्पताल में भी दिखा ठंड का असर
सदर अस्पताल बस्ती में भी ठंड का व्यापक प्रभाव देखा गया। अस्पताल परिसर में मरीजों और उनके तीमारदारों की संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा कम रही। अस्पताल के बाहर जूस और फल की दुकान लगाने वाले राजेश कुमार ने बताया कि ठंड के चलते उनकी दुकानदारी लगभग ठप हो गई है। उन्होंने कहा कि इस भीषण ठंड और कोहरे में जीवन यापन करना कठिन हो गया है। ग्राहक न के बराबर आ रहे हैं, जिससे आमदनी प्रभावित हो रही है।
रोडवेज पर पसरा सन्नाटा
बस्ती रोडवेज बस स्टेशन पर भी ठंड का सीधा असर देखने को मिला। यहां यात्रियों की संख्या में भारी कमी दर्ज की गई। यात्रियों का कहना है कि कड़ाके की ठंड में अनावश्यक यात्रा से लोग बच रहे हैं और केवल अति आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकल रहे हैं। बसों में यात्रियों की संख्या कम होने से परिवहन गतिविधियां भी प्रभावित हुई हैं।
महिला अस्पताल में घटा मरीजों का आवागमन
महिला अस्पताल बस्ती में भी ठंड का असर साफ नजर आया। अस्पताल के बाहर मौजूद दुकानदारों ने बताया कि इस भीषण ठंड में मरीजों का आना-जाना काफी कम हो गया है। केवल अत्यंत मजबूर मरीज ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं, भर्ती मरीजों से मिलने आने वाले उनके परिजन और रिश्तेदार भी ठंड के कारण कम संख्या में पहुंच रहे हैं, जिससे बाहर की दुकानों की बिक्री पर प्रतिकूल असर पड़ा है।
जनजीवन पर गहरा प्रभाव
कुल मिलाकर, बस्ती जनपद में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। आवागमन में आई कमी का सीधा असर छोटे व्यापारियों, ठेला-पटरी दुकानदारों और दैनिक आय पर निर्भर लोगों की आजीविका पर पड़ रहा है। मौसम की मार से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं और शहर की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है।
प्रशासन से लोगों की अपेक्षा है कि ठंड को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव, रैन बसेरों और अन्य राहत व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जाए, ताकि जरूरतमंद लोगों को कुछ राहत मिल सके।













