
लखनऊ: जिले में बढ़ती ठंड और घना कोहरा को देखते हुए लखनऊ के सभी बोर्ड स्कूलों के लिए प्रशासन ने विशेष आदेश जारी किया है। जनपद लखनऊ के जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सभी प्री-प्राइमरी से लेकर नर्सरी तक की कक्षाओं के लिए 24 दिसंबर 2025 से 27 दिसंबर 2025 तक अवकाश रहेगा।
इसके अलावा, 24 दिसंबर 2025 से अग्रिम आदेश तक कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों, जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आदेश की प्रमाणिकता जनपद की वेबसाइट http://lucknow.nic.in पर भी चेक की जा सकती है।











