उत्तराखंड में दिसंबर के मध्य तक ठंड का असर, मैदानी इलाकों में तेज ठंड

देहरादून : उत्तराखंड में दिसंबर के मध्य तक पहुंचते-पहुंचते ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। शुष्क मौसम के बीच मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और हल्द्वानी समेत तराई-भाबर क्षेत्र में सुबह और शाम तेज ठंड महसूस की जा रही है। तापमान में आई गिरावट के चलते मैदानी इलाके पहाड़ी क्षेत्रों से भी अधिक ठंडे हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून और ऊधमसिंह नगर में ठंड का असर मुक्तेश्वर और नई टिहरी की तुलना में ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। दृश्यता घटने से सड़क, रेल और हवाई सेवाओं पर असर पड़ा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने कुछ क्षेत्रों में शीत दिवस की चेतावनी दी है। वहीं, शनिवार से पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़े – ईडी ने बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में अनिल अंबानी के बेटे से लगातार दूसरे दिन की पूछताछ

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें