
नई दिल्ली। कोयला मंत्रालय 21 अगस्त को नई दिल्ली में वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 13वें दौर की शुरुआत करने जा रहा है। इस दौर में कुल 34 कोयला खदानों की पेशकश की जाएगी। इससे पहले कोयला मंत्रालय ने 27 मार्च को 12वें दौर की नीलामी की थी।
कोयला मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में बताया कि वाणिज्यिक कोयला खदानों के 13वें दौर की नीलामी में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी मुख्य अतिथि और कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस दौर में कुल 34 कोयला खदानों की पेशकश की जाएगी, जिनमें 5 सीएमएसपी कोयला खदानें और 29 एमएमडीआर कोयला खदानें शामिल हैं। इनमें से 12 पूरी तरह से अन्वेषित और 22 आंशिक रूप से अन्वेषित हैं। इसके अलावा 12वें दौर के दूसरे प्रयास के तहत कोयला मंत्रालय 3 कोयला खदानों की पेशकश कर रहा है, जिनमें से 2 सीएमएसपी और 1 एमएमडीआर है।
कोयला मंत्रालय 2020 से वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी कर रहा है। मंत्रालय के मुताबिक इससे निवेश की संभावना और बढ़ेगी और घरेलू आपूर्ति मजबूत होगी।
यह भी पढ़ें: झांसी: बुंदेलखंड की बेटी क्रांति गौड़ महिला विश्वकप टीम में शामिल, बनीं इतिहास रचने वाली खिलाड़ी