कानपुर डीएम और सीएमओ के बीच खींचतान में सीएमओ सस्पेंड

कानपुर डीएम जीतेन्द्र प्रताप सिंह और सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी के बीच बढ़ते विवाद पर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। डॉ. हरिदत्त नेमी की जगह अब श्रावस्ती से ट्रांसफर होकर आए डॉ. उदय नाथ नए नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) होंगे। फिलहाल के डॉ हरिदत्त नेमी को सीएमओ पद से हटा दिया गया है।

लम्बे समय से डीएम जितेन्द्र प्रसाद सिंह और सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी के बीच विवाद चल रहा था, मामला उत्तर प्रदेश से होकर दिल्ली तक पहुँच गया था।हरि दत्त नेमी ने ऑफिस जाना छोड़ दिया था। रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने अपनी कुर्सी पर भगवा तौलिया तक लगा दिया था ताकि उनकी कुर्सी बची रहे, पर एक वायरल ऑडियो ने सब गड़बड़ कर दी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें