
कुशीनगर : सीएमओ कुशीनगर डॉ. अनुपम भास्कर का सोमवार तड़के लंबी बीमारी के बाद नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्री और एक पुत्र छोड़ गए हैं।
डॉ. भास्कर के निधन से उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि एटा जनपद के मूल निवासी डॉ. अनुपम भास्कर ने 11 अप्रैल 2025 को जनपद कुशीनगर के सीएमओ का पदभार ग्रहण किया था।
इससे पूर्व वे कासगंज में एसीएमओ के पद पर तैनात रहे। डॉ. भास्कर लंबे समय से लीवर सिरोसिस नामक गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे, जो बाद में लीवर कैंसर में बदल गई। इसके अलावा उन्हें फेफड़ों में संक्रमण भी हो गया था, जिसके इलाज के दौरान उन्होंने सोमवार तड़के अंतिम सांस ली।