
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद वाराणसी और अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी स्थान पर जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में उतरकर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। महाकुंभ के दौरान पलट प्रवाह से अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर और बाराबंकी में बृहस्पतिवार को भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई थी। अयोध्या में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे, जिसके चलते जाम की स्थिति विकराल हो गई।
सुल्तानपुर में लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर करीब 25 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा, जिससे यात्री परेशान हो गए। सीएम योगी ने इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को आदेश दिया कि ऐसे हालात पुनः उत्पन्न न हों। उन्होंने यह भी कहा कि जहां भी जाम होगा, वहां के अधिकारियों के खिलाफ जवाबदेही तय की जाएगी।
इससे पहले भी सीएम योगी के सख्त रुख के बाद अधिकारियों ने मोर्चा संभाला था, जिससे जाम की स्थिति पर काबू पाया गया था। अब मुख्यमंत्री ने फिर से हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।










