आज गुरुवार यानी 23 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली चुनाव प्रचार की कमान संभालने दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली में प्रचार की तत्परता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ प्रयागराज में व्यस्त होने के बाद भी दिल्ली प्रचार के लिए पहुँच रहे हैं।
दिल्ली भाजपा उम्मीदवारों के द्वारा लगातार योगी आदित्यनाथ की जनसभाओं की मांग की जा रही थी। योगी के साथ भाजपा के अन्य दिग्गज नेता भी प्रचार के लिए दिल्ली पहुँच सकते हैं।
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री द्वारा चार दिन में 14 जनसभाओं को संभोधित किया जायेगा। योगी आदित्यनाथ आज 23 जनवरी के बाद 28 व 30 जनवरी और एक फरवरी को जनसभाएं करेंगे। वह घोंडा, शाहदरा, उत्तम नगर, द्वारका, बिजवासन, पालम, राजेंद्र नगर और पटपड़गंज में जनसभाएं करेंगे।
सीएम योगी की पहली जनसभा शाम 3.30 बजे से किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रेम नगर स्थित दुर्गा चौक पर होनी है। किराड़ी के बाद सीएम योगी की रैली करोल बाग विधानसभा सीट के देवगनर, जनकपुरी विधानसभा सीट के पंखा रोड में होनी है।