
परतावल, महराजगंज। परतावल चौक पर लगे एक होर्डिंग ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। यह होर्डिंग केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के स्वागत में लगाया गया था। लेकिन इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर न होना अब सवालों के घेरे में आ गया है।
पोस्टर पर “नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म्स – आम आदमी की जेब को राहत, अर्थव्यवस्था को गति” का संदेश अंकित किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की तस्वीरें प्रमुखता से शामिल हैं। जिले के तीन विधायकों समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें भी पोस्टर में मौजूद हैं।
स्थानीय लोगों में इस मुद्दे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे जानबूझकर किया गया कदम मान रहे हैं तो कुछ इसे अनजाने में हुई चूक बता रहे हैं। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने भी इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाया, जिसके बाद कई स्थानों पर तुरंत नए पोस्टर लगा दिए गए।
यह विवाद ऐसे समय पर उठा है जब प्रदेश में भाजपा संगठन और सरकार के बीच समन्वय को लेकर गहन चर्चाएं चल रही हैं। घटना ने न सिर्फ स्थानीय राजनीति बल्कि प्रदेश स्तरीय सियासत में भी हलचल बढ़ा दी।
यह भी पढ़े : Nepal New PM : Gen-Z ने दिया 11 बजे तक का अल्टीमेटम, जल्द हो फैसला! सुशीला कार्की संभालेंगी नेपाल, राजभवन में हो रही बैठक