केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने अधिकारियों को कोरोना के नए वेरिएंट XE को लेकर निगरानी और सतर्कता के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं और औषधियों की उपलब्धता की लगातार समीक्षा करने को कहा है।
जानिए कितने टीकाकरण केंद्र पर लगेंगे ब्रस्टर डोज
सीएम ने कहा है कि हर दिशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी नागरिक टीके से छूट ना जाए। सीएम योगी ने 12 से 14 साल और 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण की प्रगति को संतोषप्रद बताया है। उन्होंने इसे और तेज करने के निर्देश दिए हैं। 18 साल से अधिक की आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने का काम में तेजी लाए जाने की बात कही गई है। 700 निजी टीकाकरण केंद्र पर बूस्टर डोज लगवाया जा सकता है।
सीएम योगी ने एनसीआर में करवाया हाई अलर्ट
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे एनसीआर को अलर्ट मोड में रखने के आदेश दिए हैं। टीम 9 की मीटिंग में सीएम योगी ने गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में कोविड पॉजिटिव मरीजों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में जहां 70, वहीं गाजियाबाद में 11 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और मौजूदा हालात को देखते हुए पूरे एनसीआर को अलर्ट मोड में रखा जाए।
की जा रही ऑक्सीजन बेड तैयारी
दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि हालात नियंत्रण में हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी में बड़ी लहर के खतरे से निपटने के लिए 65,000 बेड तैयार किए जा रहे हैं। सरकार हालात की निगरानी कर रही है और ज्यादातर मामलों में अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं होती है। दिल्ली के हर वॉर्ड में 100 ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की तैयारी कर ली है। फिलहाल दिल्ली में 37,000 कोविड बेड और 10,594 कोविड आईसीयू बेड उपलब्ध हैं।
जानिए अब तक कितने करोड़ दी गई डोज
कोरोना वायरस से बचाव के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 186.38 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं। देशभर में बीते रोज लोगों को वैक्सीन की 6,89,724 डोज दी गईं। अब तक 18+ लोगों को वैक्सीन की 91,36,95,777 फर्स्ट डोज और 80,28,03,437 सेकेंड डोज दी जा चुकी हैं।
16 अप्रैल से टेली-परामर्श सुविधा ‘ई-संजीवनी’ शुरू
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को बताया कि 16 अप्रैल से एक लाख आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों (एबी-एचडब्ल्यूसी) में टेली-परामर्श सुविधा ‘ई-संजीवनी’ शुरू होगी। बीते दिनों मांडविया ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के एक डिजिटल बैठक की थी।
छात्र व शिक्षक संक्रमितों से लोगों की बढ़ी चिंता
देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों के संक्रमित मिलने से कुछ चिंता बढ़ गई है। दिल्ली के अलावा गाजियाबाद और नोएडा में भी छात्र व शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन स्कूलों को बंद कर छात्रों को छुट्टी पर भेज दिया गया है। बच्चों में संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते अभिभावक चिंता में आ गए हैं।
69 नए केस देख दहशत में लोग
महाराष्ट्र कोरोना केस की संख्या 69 रही जबकि बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत हो गई। बीते तीन दिनों से यहां 100 से अधिक केस सामने आ रहे थे जिसमें क्रमशः 12, 13 और 14 अप्रैल को 113, 124 और 103 ताजा संक्रमण शामिल हैं। महाराष्ट्र में नए कोविड -19 मामले की संख्या मिलाकर संचयी संक्रमण संख्या बढ़कर 7,875,620 हो गई है। इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना संबंधित मौतों की कुल संख्या 147,827 हो गई है।
संक्रमण से जान गंवाने वालों में शामिल अन्य बीमारियों के लोग
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। कुछ लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है लेकिन ज्यादातर मरीज अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।
कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत हुई
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.26 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.25 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,07,834 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। इसके अलावा मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है।
एक दिन में 976 लोगों ने कोरोना से जीती जंग
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 976 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। इसके अलावा इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़कर 11,366 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 175 की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
देशभर में मिले 975 नए मामले
भारत में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के नए मामले एक हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 975 नए मामले सामने आए हैं। अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,40,947 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में संक्रमण से मौत के छह और मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,747 हो गई है।