
भास्कर ब्यूरो
गुरसहायगंज कन्नौज। सीएम योगी के स्पष्ट आदेश के बाद भी मंगलवार को कस्बा में अवैध ऑटो और ई रिक्शा पूरी तरह से चलते रहे। यहां तक की ऑटो चालकों में पुलिस का खौफ नहीं दिखाई दिया और कस्बा की मुख्य चौकी के सामने खड़े होकर पूरे दिन सवारियां भरते और उतरते रहे।
अवैध रूप से चल रहे आटों और ई रिक्शा चालकों के खिलाफ 1 अप्रैल से अभियान चलाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए थे। लेकिन उनका आदेश स्थानीय पुलिस पर बेअसर रहा। यहां पर पहले की तरह अवैध रूप से ऑटो और ई रिक्शा का संचालन मंगलवार को भी होता रहा। ई रिक्शा चालक अपनी मनमानी के मुताबिक के चलते रहे पुलिस ने उनके चालकों का सत्यापन करना उचित नहीं समझा जिससे माना जा रहा है कि पहले की तरह होने वाली घटनाएं फिर से होती रहेगी।
वही कस्बा के मुख्य चौराहे की पुलिस चौकी के ठीक सामने से ऑटो चालक सवारियां भरते रहे। मजे की बात तो यह है कि 16 किलोमीटर की दूरी का परमिट होने के बाद यह 20 से 25 किलोमीटर तक की सफर करते हैं। तीन सवारी की जगह 8 से 10 सवारियां बिठाकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। मंगलवार को पुलिस और नगर पालिका ने कोई भी अभियान इनके खिलाफ नहीं चलाया और ऑटो और ई-रिक्शा बेरोकटोक चलते रहे।