सीएम योगी का फरमान : सरकारी जमीन पर बनी मदनी मस्जिद पर चला बुलडोजर

  • प्रशासन की तीन नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे पक्षकार
  • मस्जिद के पक्षकारों ने कोर्ट से 8 फरवरी तक लिया था स्थगन आदेश

हाटा, कुशीनगर। हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के नगरपालिका हाटा चर्चित मदनी मस्जिद पर सरकारी जमीन पर बने मस्जिद के कुछ हिस्से पर रविवार की सुबह भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गयी । मदनी मस्जिद पर योगी का बुल्डोजर गरजने से क्षेत्र में चर्चाओ का बाजार गरम हो गया है। आज दिन में 12 बजे से तीन बुलडोजर ध्वस्तीकरण में जुटे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि हाटा नगरपालिका में स्थित मदनी मस्जिद पर योगी के बुल्डोजर की कार्यवाही शुरु हो गई है।18 दिसंबर 2024 से शुरू हुई जांच 23 दिसंबर को पूरी होने के बाद मदनी मस्जिद के पक्षकारों से नगरपालिका ने नोटिस जारी कर मस्जिद इंतजामिया कमेटी से नक्शा और इससे जुड़ी पत्रावलियों को प्रस्तुत करने का तीन बार समय दिया। लेकिन तय समय में पत्रावली प्रस्तुत नहीं करने पर निर्माण को अवैध मानते हुए नगर पालिका एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई। मस्जिद पक्षकारों ने हाईकोर्ट से 8 फरवरी तक स्टे लेकर योगी के बुल्डोजर पर ब्रेक लगा दिया था।

लेकिन 9 फरवरी को स्टे खत्म होते ही एसडीएम हाटा योगेश सिंह, सीओ कसया कुंदन सिंह, कोतवाल हाटा सुशील कुमार शुक्ल भारी फोर्स के साथ आधा दर्जन से अधिक बुल्डोजर के साथ अवैध हिस्से को गिराने का काम शुरू कर दिया गया है। 1999 में जब मस्जिद का निर्माण शुरू हुआ था , उस समय सिर्फ दो मंजिल भवन का नक्शा पास था। लेकिन मस्जिद निर्माणकर्ताओं ने नियम को ताक पर रखकर चार मंजिल और भूतल का निर्माण कराया। जो अब विवाद का कारण बना हुआ था। इसी अवैध अतिक्रमण की शिकायत लगातार हिन्दू वादी नेता राम बच्चन सिंह द्वारा कई बार संबंधित विभाग से लेकर तत्कालीन सरकारों तक कि गई थी ।

लेकिन शिकायत का कोई असर नही हुआ 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद भी शिकायत हुई। लेकिन वह शिकायत भी कोई खास असर नही डाल पाई। लेकिन जब शिकायतकर्ता राम बच्चन सिंह द्वारा पुनः इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से मिलकर की गई तो सीएम योगी के हस्तक्षेप के बाद कुशीनगर प्रशासन हरकत में आ गया और हाटा नगर के करमहा चौराहे पर वार्ड नंबर 21 गांधी नगर में स्थित चार मंजिला मदनी मस्जिद के भवन निर्माण की जाँच शुरू कर दी थी । रविवार की सुबह उपजिलाधिकारी योगेश सिंह,सीओ कसया कुन्दन सिंह,ईओ मीनू सिंह के नेतृत्व में प्रशासन ने मदनी मस्जिद पर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई