बिजली कटौती पर सीएम योगी का एक्शन, अब नहीं होगा अंधेराकायम

इन दिनों बिजली की कटौती ने तो यूपी वालों को हद से ज्याजा परेशान कर दिया है। लेकिन ये परेशानी केवल यूपीवासियों की ही नहीं, बल्कि उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी है। यूपी में अब ये समस्या ने तो विकराल रूप ले लिया है, जिसे लेकर इस बिजली समस्या अब जल्द ही दूर हो जाएगी। क्योंकि अब इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की है। यूपी में बिजली कटौती से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है।

टीम-9 का गठन

सीएम योगी ने बिजली संकट को दूर करने के लिए रविवार को टीम-9 का गठन किया। बैठक में उन्होंने बताया कि यूपी में बिजली की समस्या से निपटने और निर्बाध बिजली सप्लाई के संबंध में केंद्रीय मंत्रियों से बात की है। बातचीत का नतीजा सकारात्मक रहा। गृह मंत्री, ऊर्जा मंत्री और रेल मंत्री ने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

रेलवे देने वाला है ये उपहार

सीएम योगी ने कहा कि रेल मंत्री से कोयले की आपूर्ति के लिए बात हुई है। मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि कोयले की कमी से बिजली की सप्लाई बाधित नही होगी। कोयले की ढुलाई के लिए रेलवे अतिरिक्त रैक देने जा जा रहा है। रेलवे पहले ही 8 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर कोयला ढ़ोने वाली ट्रेनों को स्पेशल ट्रैक पर दौड़ा रहा है।

भारत सरकार भेंट में देगी UP को अतिरिक्त बिजली

इतना ही नहीं सीएम योगी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि यूपी में बिजली समस्या को दूर करने के लिए अलग बिजली दी जाएगी। इससे यूपी में रोस्टर के अनुसार निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए समुचित प्रबंध किए जाएंगे।

नहीं होगी इस दिन बिजली कटौती

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराया जाए। अक्षय तृतीया,परशुराम जयंती ईद पर अनावश्यक बिजली कटौती न हो। हर कीमत पर एक भी उपभोक्ता को गलत बिजली बिल न मिले और सभी को समय से बिल मिल जाए। ओवरबिलिंग और विलंब से बिल दिया जाना उपभोक्ता को परेशान तो करता ही है, बल्कि व्यवस्था के प्रति निराश भी करता है और वह बिल जमा करने के प्रति उत्साहित नहीं होता।

बिजली बिल न जमा करने के कट रही घरों की बिजलियां

सीएम ने कहा कि बिजली आपूर्ति होती रहे इसके लिए बिल का भुगतान जरूरी है। बिजली का उपभोग करने वाले हर उपभोक्ता की यह जिम्मेदारी है कि वह समय से बिजली बिल का भुगतान करे। ऊर्जा विभाग/विद्युत निगमों को बिल के समयबद्ध संकलन के लिए ठोस प्रयास करना होगा। बकाएदारों से लगातार संपर्क करें, संवाद करें। समय से बिल भेजें, सही बिल दें। कलेक्शन सिस्टम में सुधार की जरूरत है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें