
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। वह सुबह 9:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और हनुमानगढ़ी तथा राम जन्मभूमि का दर्शन करेंगे। इसके बाद, राम कथा पार्क में आयोजित युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
सीएम योगी राज सदन अयोध्या में टाइमलेस अयोध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और आयुक्त सभागार में विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। रामनवमी को लेकर वह अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
सीएम योगी सर्किट हाउस में अल्पाहार लेंगे और इसके बाद एयरपोर्ट के पास लखानी ग्रुप कंपनी के बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे।
सीएम योगी दोपहर 2:00 बजे अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। हालांकि, वह आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नहीं जाएंगे और कुमार गंज का उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।