
आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 को आगरा का दौरा करेंगे। वह लगभग दो घंटे शहर में रहेंगे और इस दौरान डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर आयोजित भीमनगरी कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम के आगमन को देखते हुए भीमनगरी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम का विवरण
सीएम योगी शाम 6:25 बजे लखनऊ से खेरिया हवाई अड्डे पहुंचेंगे। वहां से वह सीधे आवास विकास कॉलोनी, सेक्टर-12 में स्थित भीमनगरी कार्यक्रम स्थल जाएंगे, जहां शाम 6:50 बजे उनका आगमन होगा। इस दौरान वह शोभायात्रा में शामिल होंगे और भीमनगरी का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के बाद वह रात 8:00 बजे खेरिया हवाई अड्डे से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस प्रशासन ने सीएम के दौरे को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए हैं। शोभायात्रा के 14 किलोमीटर के मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। भीमनगरी क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ-साथ रूट डायवर्जन भी लागू किया जाएगा। स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से सहयोग और शांति बनाए रखने की अपील की है।
भीमनगरी का महत्व
आवास विकास कॉलोनी में आयोजित होने वाली भीमनगरी इस बार नागपुर के दीक्षा भवन के स्वरूप में सजाई जाएगी। सांची के स्तूप की तर्ज पर मुख्य प्रवेश द्वार बनाया गया है। यह आयोजन बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।