
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में अयोध्या को भरत पथ के रूप में एक और नई सौगात मिलने जा रही है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा डीपीआर मुख्यालय भेज दिया गया है। इस डीपीआर में 900 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से भरत पथ के निर्माण का उल्लेख किया गया है। मुख्यालय से स्वीकृत मिलते ही इस पर कार्य शुरू हो जायेगा।
बताते चलें भरत पथ की कुल लंबाई 20 किमी होगी यह मार्ग रामपथ के किनारे रानोपाली क्रॉसिंग से शुरू होकर विद्याकुण्ड और दर्शन नगर होते हुए प्रयागराज हाइवे पर भरत कुंड तक जायेगा।
फिलहाल अभी यह मार्ग टू -लेन है सड़क के दोनों तरफ चौडाई 9 मीटर होगी और बीच में 2.5 मीटर का डिवाइडर बनाया जायेगा। भरत पथ को रामपथ की तर्ज पर भव्य और भक्ति भाव से परिपूर्ण बनाया जायेगा जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगा!
भरत कुंड में 14 वर्षों तक भरत नें की थी तपस्या
भरत कुंड का रामायण में विशेष स्थान है मान्यता है कि भगवान राम के बनवाश के दौरान उनके अनुज भरत नें यहीं 14 वर्षों तक तपस्या किया था राम के बनवाश से लौटने के बाद उन्होंने यहीं अपने पिता राजा दशरथ का पिंडदान किया था इस स्थल पर एक पौराणिक सरोवर भी है जो आकर्षण का केंद्र है
पथ पर रहेगी आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था
भरत पथ को आकर्षक और मनमोहक बनाने के लिए दूधिया लाइट से जगमगाया जायेगा।