सीएम योगी ने सांसद रविकिशन को दे डाली चेतावनी, कहा- ‘मशीनें पता लगा लेती हैं नाले के ऊपर कहां घर बना है’

CM Yogi On Ravi Kishan : सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल निकासी और नाला निर्माण को लेकर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने रामगढ़ ताल क्षेत्र में नाले के ऊपर अपना मकान बना लिया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले ही चेतावनी दी गई थी कि जल निकासी के रास्ते पर निर्माण न हो, वर्ना समस्याएं पैदा होंगी।

प्रधानमंत्री योगी ने अक्सर मंच से सांसद रवि किशन पर हंसी-मज़ाक के अंदाज में तंज कसा करते हैं। जनता भी इस पर खूब हंसती है, और इस बार सीएम ने रवि किशन की पोल खोल दी, जिससे वह बंगले को देखने लगे।

गोरखपुर में 177 परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा कि रामगढ़ ताल क्षेत्र में सांसद और अभिनेता रवि किशन ने नाले के ऊपर अतिक्रमण कर अपना घर बना लिया है।

सीएम योगी ने कहा कि अब नगर निगम के पास अत्याधुनिक मशीनें हैं जो यह पता लगा सकती हैं कि कहां नाला जाम है। उन्होंने कहा कि मशीनें यह भी दर्शा सकती हैं कि नाले के ऊपर कहां घर बनाए गए हैं। इन मशीनों की मदद से जाम का स्थान पता चल जाएगा और तुरंत उसकी सफाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने रवि किशन का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने भी नाले का अतिक्रमण कर अपना घर बना लिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जनता को परेशानी हुई, तो कार्रवाई तय है। इसलिए हमने उनसे कहा कि नाले से दूर रहकर घर बनाएं ताकि जल निकासी में कोई समस्या न हो।

यह भी पढ़े : इस राज्य में शादी से पहले HIV टेस्ट करवाना होगा अनिवार्य, सरकार बनाने जा रही नया कानून

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें