सीएम योगी : अंतिम व्यक्ति की आवाज सदन तक पहुंचाना ही लोकतंत्र का उद्देश्य, संसद से मिलती है प्रेरणा

Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत यह है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की आवाज सदन तक पहुंचे। इसकी प्रेरणा हमें देश की संसद से मिलती है। यदि कोई भी विधानसभा संसद के नियमों और परंपराओं का गंभीरता से अध्ययन कर ले, तो उसे अपनी विधानसभा के संचालन में कोई कठिनाई नहीं आएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लखनऊ स्थित विधान भवन में आयोजित 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा की कार्यप्रणाली, किए गए सुधारों और संसदीय परंपराओं को मजबूत करने की दिशा में उठाए गए कदमों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के साथ व्यापक विमर्श के बाद विधानसभा की नियमावली में संसद की तर्ज पर कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों का उद्देश्य सदन में अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करना है, ताकि हर वर्ग और हर क्षेत्र की बात प्रभावी ढंग से सामने आ सके।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश और आत्मनिर्भर भारत–आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक और सार्थक चर्चा हुई है। इस चर्चा में विधानसभा के 300 से अधिक माननीय सदस्य उपस्थित रहे, जो लोकतांत्रिक संवाद की मजबूती को दर्शाता है।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा और विधान परिषद में कार्यवाही सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से संचालित होती है। दोनों सदनों में बड़े पैमाने पर पेपरलेस कार्यप्रणाली अपनाई गई है, जिससे कार्यकुशलता बढ़ी है और पारदर्शिता को भी मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा देश के समसामयिक और ज्वलंत मुद्दों पर लगातार चर्चा कर लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभा रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर मौलिक अधिकारों को लेकर विधानसभा और विधान परिषद दोनों में विशेष चर्चा आयोजित की गई, जिससे जनप्रतिनिधियों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता और सुदृढ़ हुई।

अपने संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन जैसे मंच सीखने और सिखाने का अवसर प्रदान करते हैं। यह सम्मेलन सभी के लिए नई प्रेरणा और लोकतांत्रिक संस्थाओं को और मजबूत करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ने का संदेश देता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें