कानून व्यवस्था पर सीएम योगी सख्त, यूपी में शुरू हुआ तबादलों का दौर

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यूपी में डीएम, एसएसपी व अपर मुख्य सचिव स्तर बदले जाने को लेकर मंथन शुरू हो गया है। एक दिन पहले एक दर्जन आईएएस-आईपीएस की तैनाती के बाद बीती रात दो ट्रेनी आईपीएस स्तर के अफसरों का तबादला किया गया।

मंत्री अपने चहेते अफसरों की तैनाती करवाने में जुटे

कृष्ण कुमार आईपीएस को अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर तो सूरज राय को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर में तैनात किया गया गया। योगी सरकार में विभाग बंटवारे के बाद अब मंत्री अपने चाहते अफसरों की तैनाती करवाने के लिए प्रयास शुरु कर दिए है। तो वहीं जिले में तैनात आधा दर्जन से ज्यादा डीएम अब कमीश्नर स्तर का प्रमोशन पा चुके है।

जाने अब तक कितनों का हुआ प्रमोशन

इसके बाद उन जिलों में भी अफसरों के बदले जाने पर प्रक्रिया अंतिम रूप दिया जा रहा है। लखनऊ, वाराणसी, अलीगढ़, इटावा जिले में तैनात डीएम कमिश्नर के पद पर प्रमोशन हो गया है। इन अफसरों को विभाग में सचिव, आयुक्त स्तर के अफसरों की तैनाती दी जानी है। सूत्र यहां तक बता रहे मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर जिले तक करीब दो दर्जन से ज्यादा आईएएस और आईपीएस बदले जाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

मंत्रियों की बंपर चल रही तैनाती को लेकर डिमांड

नियुक्ति विभाग के सूत्र बताते है कि, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में दोबारा मंत्री बने नेता अपने चाहते अफसरों की तैनाती अपने विभाग में करवाना चाहते है। यहीं नहीं डिप्टी सीएम तक अपने स्टॉफ अफसरों की तैनाती को लेकर पत्र तक लिख चुके थे। जिसके बाद तैनाती को लेकर पहले तो दो दिन रोक दिया गया। लेकिन बाद में उनके पुराने अफसरों को तैनात कर दिया गया।

इसी तरफ योगी पहली सरकार में परिवहन मंत्री रहे अब कैबिनेट मंत्री बनाए नेता जी। पूर्व में तैनात रही तेज तर्रार महिला अफसर को अपने विभाग में अपर मुख्य सचिव बनवाने की मांग कर चुके है। ऐसे ही तीन अन्य बड़े नेताओं ने अपने चाहते अफसरों की तैनाती को लेकर सीएम से इच्छा जताई है। तो वहीं ऊर्जा मंत्री व नगर विकास मंत्री तो अपने बैच के अफसर की तैनाती वह अपने विभाग में चाहते है।

2006 बैच के इस आईएएस का हुआ था प्रमोशन

वर्ष 2006 बैच के नौ अफसरों को सुपर टाईम स्केल 144200 से 218200 पे मेट्रिक्स लेवल 14 वेतनमान दिया गया है। इन्हें अब सचिव के पद पर तैनाती दी जाएगी। इनमें कौशल राज शर्मा, डा. सारिका मोहन, सेल्वा कुमार जे, प्रांजल यादव, अभिषेक प्रकाश, शाहिद मंजर अब्बास रजिवी, राजेंद्र प्रसाद व शकुंतला गौतम। डा. हृषिकेश भास्कर यशोद को प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है।

प्रमोशन वाले साहब की ये है मंशा

बीते साल यूपी में करीब दो दर्जन पीसीएस अफसर का प्रमोशन हुआ था। पीसीएस से आईएएस बने ये अफसर जिले में कलेक्टर बनने की आस लगाए हुए है। प्रमोशन पाने वालों में अशोक कुमार, महेंद्र प्रसाद, गौरव वर्मा, रजनीश चंद्रा, मनोज कुमार राय, निधि श्रीवास्तव, खेमपाल सिंह, संजय चौहान, सुनील कुमार चौधरी, संतोष कुमार शर्मा, अरुण कुमार द्वितीय, श्याम बहादुर सिंह, पवन कुमार गंगवार, ब्रजेश कुमार, हरिकेश चौरसिया, महेंद्र सिंह, रवींद्र पाल सिंह, अनिल कुमार, वंदना त्रिपाठी, समीर, अर्चना गहरवार, कुमार विनीत, विशाल सिंह, धनंजय शुक्ला और कपिल सिंह आईएएस शामिल है। अब देखना है आने वाली ट्रांसफर सूची में इनमें से कितने अफसर जिले की डीएम बनते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें