
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मेरठ पहुंच। उन्होंने कांवड़ियों पर फूल बरसाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान हुड़दंग करने और तोड़फोड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम योगी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से इन असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं है।
हरिद्वार से आने वाले कांवड़ियों का विशाल रेला मेरठ से होते हुए गुजर रहा है। हाईवे से लेकर शहर के अंदर तक कांवड़ियों की धूम है। सीएम योगी कांवड़ यात्रा के इंतजामों का निरक्षण करने के साथ हवाई सर्वेक्षण भी किया।
सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर यूपी के प्रमुख शहरों में यातायात पुलिस ने वाहनों का डायवर्जन और पार्किंग स्थल तय किए हैं। 20 जुलाई की रात 11 बजे से अगले दिन यानी कि 21 जुलाई की रात 12 बजे तक यह व्यवस्था प्रभावी होगी।
इन शहरों में कानपुर, वाराणसी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, गढ़, हापुड़, और हाईवे से जुड़े शहर शामिल हैं।