
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान की ओर से लुक-छिप कर भारत पर किए जा रहे लगातार हमलों पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी इन हरकतों की वजह से अपने वजूद को ही खतरे में डाल रहा है। सीएम योगी ने यह भी कहा कि हमें अपने देश की सेना का मनोबल बढ़ाना है, क्योंकि हमारा देश भारत विजयी है और रहेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह टिप्पणी शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर हुसैनगंज में महाराणा प्रताप चौराहे के जीर्णोद्धार का लोकार्पण करने के दौरान की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी बेशर्मी के साथ दुनिया के सामने कराह रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी इन करतूतों से अपने वजूद को ही जूझ रहा है और उसकी हरकतें उसकी हकीकत को उजागर करती हैं।
उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को पाकिस्तान के आतंकियों ने भारत में शरारत की, जिसका जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प और हमारे बहादुर जवानों की वीरता से दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना और देश की जनता का मनोबल ऊंचा है, और हमें इस पर गर्व है कि भारत विजयी रहेगा।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप की वीरता का भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की स्मृतियों को हर भारतवासी को नमन करना चाहिए। महाराणा प्रताप ने समाज के हर तबके को एकजुट किया और उनकी कर्तव्यनिष्ठा हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन और त्याग आज भी हमें अपने देश के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।
यह भी पढ़े : भारत को रूस से मिलेंगे दो और ‘सुदर्शन चक्र’, जानिए कब होगी डिलीवरी