बरेली हिंसा पर सीएम योगी की दहाड़, बोले- ‘मौलाना भूल गया यूपी में किसकी सरकार है’

Lucknow : लखनऊ के होटल ताज में शनिवार को ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047’ के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया। इस आयोजन में प्रदेश के विकास और आगामी वर्षों में यूपी के लक्ष्यों पर चर्चा हुई। अपने संबोधन में सीएम योगी ने कानून व्यवस्था, एक्सप्रेसवे, मेट्रो जैसी विकास परियोजनाओं का जिक्र किया और अशांति फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी।

बरेली हिंसा पर सीएम का कड़ा संदेश

सीएम ने बरेली में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि वहाँ मौलाना ने शासन का उल्लंघन किया। उन्होंने धमकी दी कि शहर जाम कर देंगे, लेकिन हमने कार्यवाही कर उन्हें सिखाया कि अब ऐसा नहीं चलेगा। 2017 से पहले ऐसी स्थिति थी, लेकिन अब सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं ताकि समाज में अनुशासन और कानून का राज कायम हो सके।

सीएम ने कहा कि पहले कई जिलों में माफिया का बोलबाला था, जिसका परिणाम खेती-बाड़ी का नुकसान, नौजवानों की नौकरियों पर प्रभाव और अवैध वसूली के रूप में सामने आया। सरकार ने इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया है, और अब उनके चेलों और गिरोहों का पर्दाफाश हो रहा है।

योगी ने भारत के प्राचीन गौरव का जिक्र करते हुए कहा कि 11वीं सदी में भारत की आबादी 60 करोड़ थी और यह ग्लोबल इकोनॉमी का 40% हिस्सा था। उन्होंने तक्षशिला विश्वविद्यालय का उदाहरण देते हुए कहा कि वहाँ से आयुर्वेद, गणित और अन्य विज्ञान के महान ग्रंथ रचे गए। उन्होंने कहा कि भारत ने विश्व को विश्व का पहला मेडिकल सर्जन सुश्रुत जैसे महान विद्वान दिए।

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब देश की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन रहा है। 55% राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे यूपी में हैं, सबसे ज्यादा मेट्रो संचालन हो रहा है, और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे बड़े प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश, रोजगार और उद्योग अब नई ऊंचाइयों पर हैं।

योगी ने समाज में फैली जाति और धर्म के नाम पर विभाजन की राजनीति को निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने ‘बुलडोजर’ बनाया है ताकि अवैध कब्जों और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश का भविष्य आर्थिक समृद्धि और सामाजिक न्याय पर आधारित है।

मिशन 2047: उत्तर प्रदेश का लक्ष्य

सीएम ने कहा कि 2047 तक उत्तर प्रदेश को 6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प है। पिछले 8 वर्षों में प्रदेश में अनेक सुधार और विकास हुए हैं, और अब प्रदेश भारत की प्रमुख आर्थिक शक्तियों में से एक बन चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा, निवेशक और समाज अब नए भारत, नए उत्तर प्रदेश का निर्माण कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : Bihar Politics : जगद्गुरु शंकराचार्य ने प्रधानमंत्री पर बोला हमला, कहा- ‘सत्ता लोभी हैं नरेंद्र मोदी, बिहार चुनाव में सिखाएंगे सबक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें