
CM Yogi meet PM Modi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर हैं, जहां उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच लगभग 45 मिनट तक चली इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार और 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श हुआ। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे, जिसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल में वर्तमान में कुल 54 मंत्री हैं, जबकि अधिकतम 60 मंत्री हो सकते हैं। आगामी 2024 के चुनाव के बाद जितेंद्र प्रसाद और अनूप प्रधान को केंद्र में मंत्री बनाए जाने के बाद से ही मंत्रिमंडल में कई पद खाली हो गए हैं। अब माना जा रहा है कि योगी कैबिनेट का विस्तार जल्द हो सकता है, ताकि खाली पदों को भरा जा सके।
सीएम योगी की इस मुलाकात पर हर किसी की नजर है, क्योंकि इस समय दिल्ली में यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद हैं। वहीं, योगी दिल्ली दौरे के दौरान बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इनमें बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम भी शामिल है। शाम को योगी दोनों नेताओं से मिलेंगे।
2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए, मंत्रिमंडल विस्तार में जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को संजोने का प्रयास किया जाएगा। खबरें हैं कि आगामी विस्तार में विभिन्न जातियों और क्षेत्रों का संतुलन बनाए रखने के साथ ही पार्टी के रणनीतिक हितों का भी ख्याल रखा जाएगा।
यह भी पढ़े : झांसी में चाहे बुर्का हो या घूंघट, बिना चेहरा दिखाए नहीं मिलेंगे जेवर; पुलिस की सहमति से दुकानों के बाहर लगे पोस्टर















