सीएम योगी के हाथों ‘यूपी मार्ट पोर्टल’ की शुरूआत…राजधानी में दो दिवसीय कॉन्क्लेव…एक्सपो का उद्घाटन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘यूपी मार्ट पोर्टल’ का बटन दबाकर लांच किया। उन्होंने राजधानी में दो दिवसीय कॉन्क्लेव और एक्सपो का उद्घाटन स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए युवाओं से संवाद किया।


इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पांच युवा उद्यमियों की सफलता की कहानियां देखकर बेहद खुशी हुई। इन युवाओं ने सरकार की योजना का लाभ लेकर उद्यम की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि युवाओं की इन सक्सेस स्टोरी को हाईलाइट करें, ताकि बाकी युवा भी इससे प्रेरणा लें।
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एमएसएमई सेक्टर ने कृषि के बाद सर्वाधिक रोजगार दिया है। अकेले इस क्षेत्र में 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने बताया कि अगर सरकार कृषि को सहयोग देना बंद कर दे, तो 3 करोड़ परिवार प्रभावित होंगे। अगर एमएसएमई प्रभावित हुआ, तो 5 करोड़ लोग सीधे-सीधे प्रभावित होंगे।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जब 2017 में उन्होंने पदभार संभाला, तब प्रदेश के हर जिले का सर्वे कराया गया। उसमें यह सामने आया कि हर जिले में विशिष्ट कारीगर और पारंपरिक उद्योग मौजूद हैं। उसी आधार पर ‘एक जनपद एक उत्पाद (ODOP)’ योजना की शुरुआत की गई। 2017 से पहले हर तीसरे दिन दंगे होते थे, कर्फ्यू लगता था, लेकिन आज उत्तर प्रदेश विकास का मॉडल बन चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा, 2017 से पहले त्योहारों पर बाजार में चीनी सामान की भरमार रहती थी। लोग पैसा लगाते थे और मुनाफा चीन को जाता था। आज बाजार में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के सामान बिकते हैं और उसका लाभ प्रदेश के कारीगरों को मिलता है।


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज गांव-गांव के नई, धोबी, बढ़ई, हर वर्ग का युवा उद्यमी बना है। गांव में पैसा नहीं था, लेकिन सहयोग की भावना थी। आज हमने उन्हें बैंकों से जोड़ा, पूंजी दिलाई, और वह आगे बढ़ रहे हैं. कोई फोटोग्राफर बना, कोई फिजियोथेरेपिस्ट, कोई हस्तशिल्पी सब इस योजना का लाभ ले रहे हैं। सरकार ने योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 1000 दिन तक लाइसेंस से मुक्ति दी है, ताकि उन्हें शुरुआती चरण में किसी प्रकार की बाधा का सामना न करना पड़े।


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालयों को इस योजना से जोड़ने का सुझाव देते हुए कहा कि एमओयू होना चाहिए ताकि विश्वविद्यालय और स्टार्टअप्स के बीच तालमेल बने। नोएडा में बायर्स-सेलर मीट के माध्यम से हम यूपी के प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित कर रहे हैं, जहां पर युवाओं को बड़ा मार्केट मिलता है।
प्रदेश के एमएसएमई, खादी, ग्रामोद्योग, रेशम उत्पादन, मंत्री राकेश सचान ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि एक साल में 1 लाख और अगले 10 सालों में 10 लाख युवाओं को इस योजना से जोड़ा जाए। ये योजना युवाओं को जॉब लेने वाली नहीं, जॉब देने वाला बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल