कोहरे और शीतलहर को लेकर सीएम योगी का सख्त निर्देश, अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के आदेश

Lucknow : उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोहरे और शीतलहर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निराश्रितों को रैन बसेरों तक पहुंचाने, कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए।

इसके अलावा, एक्सप्रेस-वे और स्टेट हाईवे पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी, और हर ब्लैक स्पॉट पर टीमें तैनात रहेंगी। खराब विजिबिलिटी के चलते यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए क्रेन और एंबुलेंस 24×7 तैनात रखी जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने ओवरस्पीडिंग और ओवरटेकिंग पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए और कोहरे में सुरक्षित यात्रा के लिए एडवाइजरी का सख्ती से पालन कराने की बात कही।यह कदम जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाए गए हैं, ताकि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़े : सोशल मीडिया पर ‘लापता’ पोस्टर जारी! तेजस्वी यादव को लेकर भाजपा ने कहा- ‘मीडिया से मुंह छिपाकर भाग रहें’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें