सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

कानपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर सीएसए परिसर में समीक्षा बैठक की और जनसभा स्थल का भौतिक निरीक्षण भी किया।

मुख्यमंत्री ने जनसभा स्थल की व्यवस्थाओं, सुरक्षा इंतज़ाम और आमजन की सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

तीन प्रमुख थर्मल पावर प्लांट्स का होगा लोकार्पण/शिलान्यास

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा:

  • खुर्जा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की एक यूनिट,
  • ओबरा थर्मल पावर प्लांट की दो यूनिट्स,
  • जवाहरपुर थर्मल पावर स्टेशन की दो यूनिट्स

का लोकार्पण/शिलान्यास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इसे प्रदेश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया और कहा कि इससे विद्युत आपूर्ति की स्थिति सुदृढ़ होगी और यह एक मील का पत्थर साबित होगा।

व्यवस्थाओं को लेकर दिए गए निर्देश

सीएम योगी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निम्न व्यवस्थाओं के निर्देश दिए:

  • पर्याप्त पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई और यूरिनल की समुचित व्यवस्था।
  • नगर निगम के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाए जाने की हिदायत।
  • सड़कों की सफाई, झाड़ियों की कटाई और जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा।

मेट्रो यात्रा को लेकर जागरूकता अभियान

सीएम योगी ने मेट्रो अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रमिकों, सफाईकर्मियों, स्कूली मेधावी छात्रों व अन्य समूहों को मेट्रो की फ्री राइड इवेंट्स के जरिए मेट्रो की उपयोगिता से अवगत कराया जाए। उन्होंने मेट्रो को “सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन” के रूप में प्रस्तुत करने पर जोर दिया।

तिरंगा यात्रा निकालने के निर्देश

30 मई को होने वाली जनसभा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा:

जनप्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें कि लोग तिरंगा यात्रा निकालते हुए सभा स्थल तक पहुंचे। यह यात्रा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो, न कि राजनीतिक नारों से भरी हो।

ये भी पढ़े – उत्तराखंड में फिर बढ़ी कोरोना की चिंता, अस्पतालों में फ्लू ओपीडी शुरू करने के निर्देश

पुलिस आयुक्त ने दी सुरक्षा की जानकारी

पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने सुरक्षा प्लान का प्रस्तुतिकरण किया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए:

  • एंटी-ड्रोन सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए।
  • इमरजेंसी प्लान और ट्रैफिक नियंत्रण योजना हर स्थिति में तैयार हो।
  • फायर सेफ्टी और इलेक्ट्रिकल सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।
  • एसपीजी, एनएसजी, आईबी व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें