
लखनऊ : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के निर्माण दिवस पर हजरतगंज चौराहे पर श्रद्धांजलि अर्पित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिखाई दिये साथ ही उनके साथ कई अन्य मंत्रीगण भी मौजूत थे. दरअसल डॉ भीमराव आंबेडकर की आज 64वीं पुण्य तिथि है.साथ ही इस खास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह वर्ष बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की स्मृति का महत्वपूर्ण वर्ष है। संविधान शिल्पी के रूप में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी ने अपने पूरे जीवन की साधना को संविधान को समर्पित किया। जो व्यक्ति भारत के संविधान का अपमान करता है, वह अप्रत्यक्ष रूप से बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी का भी अपमान करता है। हमारी केंद्र और राज्य सरकारें बाबा साहेब के विचारों को आगे बढाने का हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य सरकार ने सभी स्कूल कालेजों में उनकी तस्वीर लगाना अनिवार्य किया। केंद्र सरकार ने संविधान दिवस मनाना शुरू किया। हम वंचित समाज के लोगों की शिक्षा को बढ़ा रहे हैं ताकि वे अपनी बात को आगे रख सकें। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, विधि मंत्री ब्रजेश पाठक, श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और महापौर संयुक्ता भाटिया और अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष डॉ लाल जी प्रसाद निर्मल मौजूद रहे।










